Posts

Showing posts from June, 2023

Samsung Galaxy S24: इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के साथ सैमसंग की पार्टनरशिप, गैलेक्सी यूजर्स को मिलेंगे दमदार फीचर्स

Image
  Photo Credit: Social Media Samsung Galaxy S24:  सैमसंग गैलेक्सी एस 24 सीरीज को बुधवार को Galaxy Unpacked 2024 इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। इवेंट के दौरान, इसने इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के साथ साझेदारी की घोषणा की ताकि ऐप पर वही कैमरा क्वालिटी दी जा सके जो स्टॉक कैमरा ऐप डिवाइस पर ऑफर करता है। इस अपडेट के बाद, ये तृतीय-पक्ष फ़ोटो और वीडियो-शेयरिंग प्लेटफ़ॉर्म श्रृंखला के सभी वेरिएंट यानी गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24+ और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा के प्राथमिक कैमरे की क्षमताओं का अधिकतम उपयोग करने में सक्षम होंगे। सुपर एचडीआर एआई पिक्चर एडिटिंग इवेंट के दौरान, दक्षिण कोरियाई निर्माता ने घोषणा की कि एकीकरण गैलेक्सी एस24 उपयोगकर्ताओं को इंस्टाग्राम या स्नैपचैट के कैमरों के माध्यम से फोटो या वीडियो कैप्चर करते समय सुपर एचडीआर उन्नत एआई पिक्चर एडिटिंग, नाइटोग्राफी और वीडियो स्टेबलाइजेशन सहित स्टॉक कैमरा के फीचर्स मिलेंगे। स्क्रीनशॉट लेते हैं इंस्टाग्राम और स्नैपचैट अगर हम पिछली पीढ़ी के स्मार्टफोन के बारे में बात करते हैं, तो इंस्टाग्राम और स्नैपचैट के कैमरे व्यूफाइंडर का स्क्रीनशॉट लेते थे, जिसस
Image
  India News (इंडिया न्यूज़) , Smartphone in Toilet ,  नई दिल्ली:  कोविड-19 के बाद से लोग अपने स्वास्थ के प्रति अधिक सचेत हो गए हैं। समय-समय पर अपने हाथों को सेनेटाइज करने के साथ दिन भर में हर व्यक्ति अमूमन 6 से 8 बार अपने हाथों को धोता है। हालांकि इतनी बार हाथ धोने और सेनेटाइज करने के बावजूद आप हजारों बैक्टीरिया के सम्पर्क में रहते हैं। इसकी वजह है आपका स्मार्टफोन। एक स्टडी में कहा गया है कि हमारे स्मार्टफोन पर टॉयलेट सीट से 10 गुना ज्यादा बैक्टीरिया पाए जाते हैं जो हमारे स्वास्थ पर बुरा असर डालते हैं। टॉयलेट सीट पर हो रहे सभी काम नॉर्डवीपीएन के एक अध्ययन में पाया गया कि 10 में से 6 लोग, विशेषकर युवा अपने फोन को वॉशरूम में ले जाते हैं। स्टडी में भाग लेने वालों में से 61.6% लोगों ने ये स्वीकार किया कि वे टॉयलेट सीट पर बैठकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट को चेक करते हैं। 33.9% लोग करंट अफेयर्स जबकि 24.5% लोग चैटिंग करते हैं। स्टडी में यह भी पाया गया कि लोग लाइफ से जुड़ी हर परेशानी और उसका समाधान भी टॉयलेट सीट पर ही डिस्कस करते हैं। हर समय स्मार्टफोन यूज करने की आदत वैसे ही खराब है। लेकिन टॉयले

Twitter: अब 25 हजार कैरेक्टर्स में कर सकेंगे ट्वीट, जानें किन यूजर्स को मिलेगी सुविधा

Image
India News (इंडिया न्यूज़), Twitter ,  नई दिल्ली:  माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने अपने यूजर्स के लिए एक और नया अपडेट जारी कर दिया है। ट्वीट करने की कैरेक्टर लिमिट को अब बढ़ाकर 25,000 कर दिया गया है। इसके साथ ही ट्वीट में यूजर्स फोटो भी एड कर सकेंगे। हालांकि यह फीचर केवल ट्विटर ब्लू सब्सक्राइबर्स को मिलेगा। यानी जो यूजर ट्विटर को पैसे दे रहे हैं, यह फीचर केवल उनके लिए ही है। Twitter Write के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करके इस नए फीचर की जानकारी दी गई। Twitter के मालिक एलन मस्क ने इस ट्वीट के रिप्लाई में कहा कि ‘लॉन्ग फॉर्म पोस्ट में सुधार किया गया है।’ पहले  10  हजार थी कैरेक्टर लिमिट ट्विटर ने इससे पहले अप्रैल 2023 में कैरेक्टर लिमिट को बढ़ाकर 10 हजार किया था। हालांकि यह बदलाव भी केवल ब्लू सब्सक्राइबर्स के लिए ही किया गया था। उससे पहले सभी यूजर्स के लिए 280 शब्दों की फ्री कैरेक्टर लिमिट थी। कैरेक्टर लिमिट बढ़ने के अलावा अब यूजर्स बोल्ड और इटैलिक टेक्स्ट फॉर्मेटिंग में भी ट्वीट कर सकेंगे। कंटेंट क्रिएटर्स के लिए मोनेटाइजेशन अप्रैल 2023 में एलन मस्क ने क्रिएटर्स कंटेंट मोनेटाइजेशन फीचर को

Google Meet: अब मीटिंग के दौरान नहीं भटकेगा ध्यान, गूगल मीट का नया फीचर ऐसे करेगा काम

Image
India News (इंडिया न्यूज़), Google Meet ,  नई दिल्ली:  टेक कंपनी गूगल अपने अलग- अलग प्लेटफॉर्म पर यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए अपडेट्स लाता है। अब गूगल ने अपने पॉपुलर वीडियो कम्युनिकेशन प्लेटफॉर्म गूगल मीट के लिए एक नया क्विक एक्शन फीचर पेश किया है। जानिए कैसे काम करेगा यह नया फीचर। कैसे करेगा काम? यूजर्स नए क्विक एक्शन फीचर की मदद से खुद के वीडियो फीड पर वीडियो इफेक्ट्स को एक्सेस कर पाएंगे। माउस के जरिए वीडियो फीड पर बैकग्राउंड, फन फिल्टर और विजिबिलिटी के लिए रिफ्रेमिंग ऑप्शन का इस्तेमाल किया जा सकेगा। मीटिंग प्रजेंटर पर कर सकेंगे फोकस इस नए फीचर की मदद से यूजर्स वर्चुअल मीटिंग के दौरान अपने मीटिंग प्रजेंटर पर फोकस कर सकेंगे। इसके लिए क्विक एक्शन फीचर की मदद से दूसरे पार्टिसिपेंट के वीडियो फीड को टर्न ऑफ करना होगा। यह फीचर किसी स्थिति में डिस्ट्रेक्शन को एलिमिनेट करने में काम आएगा। गूगल मीट के इस नए फीचर को एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल की जरूरत नहीं होगी। यह फीचर सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा। हाल ही में रोलआउट हुए दो नए फीचर्स बता दें कि गूगल ने हाल ही में मीट यूजर्स के लिए व

Royal Enfield Bobber: जल्द क्लासिक 350 का बॉबर वर्जन ला सकती है रॉयल एनफील्ड, मिल सकता है 350cc इंजन

Image
India News (इंडिया न्यूज़) , Royal Enfield Bobber ,  नई दिल्ली:  रॉयल एनफील्ड की Classic 350, Hunter 350 और मीटर 350 जैसी बाइक्स ने ज्यादातर सेगमेंट पर कब्जा कर लिया है। इसके बाद अब कंपनी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का Bobber वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। इसे जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इसमें 350cc इंजन देखने को मिल सकता है। June 27, 2023 Royal Enfield Classic 350 Bobber व्हील्स Royal Enfield Classic 350 Bobber, PC- Social Media अपकमिंग रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर में व्हाइटवॉल टायर देखने को मिल सकते हैं। यह व्हाइटवॉल टायर के साथ आने वाली देश की पहली बाइक होगी। आमतौर पर ये टायर पश्चिमी देशों की पुरानी बाइक्स में देखने को मिलते हैं। हालांकि संभावना है कि रॉयल एनफील्ड अपनी क्लासिक 350 बॉबर में व्हाइटवॉल टायर दे सकती है। फीचर्स Royal Enfield Classic 350 Bobber, PC- Social Media इस नई बाइक के Ape-styled हैंडलबार से लैस होने की संभावना है। ये हैंडलबार अलग-अलग साइज के होते हैं। कंपनी उसी हैंडलबार का इस्तेमाल करेगी जो राइडर के लिए बेस्ट साबित होंगे। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बॉबर फै

TVS Apache RTX: टीवीएस जल्द ला सकती है अपनी पहली एडवेंचर बाइक, ट्रेडमार्क कराया नाम

Image
  India News (इंडिया न्यूज़ ), TVS Apache RTX ,  नई दिल्ली:  टीवीएस मोटर जल्द एडवेंचर बाइक सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। भारतीय टू-व्हीलर कंपनी अपनी पहली एडवेंचर बाइक पर काम कर रही है। फिलहाल भारत में हीरो एक्सपल्स, होंडा CB200X, रॉयल एनफील्ड हिमालयन और स्क्रैम, सुजुकी V-Strom SX 250, बीएमडब्लू G 310 GS, केटीएम Adventure जैसी एडवेंचर बाइक्स उपलब्ध हैं। Adventure Bike कंपनी ने ट्रेडमार्क कराया नाम टीवीएस मोटर ने अभी तक ADV यानी एडवेंचर बाइक सेगमेंट में एंट्री नहीं की है। हालांकि कंपनी ने TVS Apache RTX नाम ट्रे़डमार्क कराया है। इसमें X का मतलब एडवेंचर या क्रॉसओवर-टाइप मोटरसाइकिल हो सकता है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि 200cc और 310cc में से कौन सा वर्जन पहले लॉन्च होगा। अपाचे नाम का फायदा TVS Apache RTR 160, PC- Social Media भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में अपाचे का जबरदस्त क्रेज है। टीवीएस भी इस पहचान को और अधिक मजबूत करना चाहती है। कंपनी अपाचे के नाम से कई तरह की बाइक पेश कर चुकी है। इनमें स्ट्रीट नेकेड बाइक के लिए Apache RTR है। वहीं फेयर्ड मोटरसाइकिल के लिए Apache R

Tata Safari Facelift: XUV700 को टक्कर देने की तैयारी में टाटा मोटर्स, टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई सफारी फेसलिफ्ट

Image
  India News (इंडिया न्यूज़), Tata Safari Facelift ,  नई दिल्ली:  टाटा सफारी फेसलिफ्ट की टेस्टिंग जारी है। इसे पहले भी कई बार स्पॉट किया जा चुका है। टाटा मोटर्स इसे त्योहारी सीजन में लॉन्च कर सकती है। इसके डिजाइन परिवर्तन कर्व कॉन्सेप्ट एसयूवी से इंस्पायर्ड होंगे। ये अंदर और बाहर दोनों तरफ से अधिक प्रीमियम होगी। टाटा मोटर्स ने कुछ फंक्शनल फीचर्स को पेटेंट भी कराया है। Tata Safari Facelift मिलेंगे अलॉय व्हील्स सफारी फेसलिफ्ट में नए 18-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। ये 5-स्पोक डिजाइन के साथ हैं। इनमें स्पोक्स के बीच में स्लिट्स के साथ फ्लोइंग पैटर्न हैं। ये सेल्टोस में मिलने वाले अलॉय व्हील्स की तरह हैं। ये ऑल-ब्लैक और डुअल-टोन फिनिश के साथ आएंगे। कैसा होगा डिजाइन टेस्टिंग मॉडल की पिछली तस्वीरों में फुलर और एयरोडायनेमिक अलॉय व्हील्स देखने को मिले थे। इन्हें सफारी ईवी के साथ दिए जाने की संभावना है। टाटा सफारी फेसलिफ्ट में वर्टिकल हेडलाइट्स के साथ एक नया फेसिया डिजाइन भी मिलेगा। साथ ही कंपनी ने इसमें री-डिजाइंड बम्पर, एक वाइड एलईडी डीआरएल और टाटा के नए लोगो के साथ सेंट्रल कंसोल दिया है। पावरट्

Ola Electric Car: अगले साल पेश हो सकती है ओला की पहली इलेक्ट्रिक कार, सामने आई तस्वीर

Image
Ola Electric Car Ola Electric Car India News (इंडिया न्यूज़) , Ola Electric Car ,  नई दिल्ली:  भारतीय ईवी स्टार्ट-अप कंपनी ओला इलेक्ट्रिक की आने वाली इलेक्ट्रिक कार काफी समय से चर्चा में है। अब इसकी एक लीक हुई पेटेंट तस्वीर से डिजाइन की पहली झलक देखने को मिली है। फिलहाल इस कार के अपने कॉन्सेप्ट स्टेज में होने की संभावना है। इसका फाइनल प्रोडक्ट मॉडल थोड़ा अलग हो सकता है। एक्सटीरियर डिजाइन ओला की इलेक्ट्रिक कार पहली नज़र में टेस्ला मॉडल एस और मॉडल 3 के जैसी लगती है। इस ट्रेडिशनल सेडान सिल्हूट में पीछे की तरफ एक कूप जैसा रूफ दिया गया है। कार के बॉडी पैनल गोल और स्मूथ हैं, जिससे एयरोडायनेमिक में सहायता मिल सके। व्हीलबेस बढ़ाने के लिए इसके पहिए अधिक किनारे दिए गए हैं। इसमें बड़ा बैटरी पैक मिलने की संभावना है। अन्य EVs की ही तरह कार में कोई फ्रंट ग्रिल नहीं है। हेडलैम्प असेंबली बम्पर के ठीक ऊपर है। इसमें पतले, होरीजेंटेल लैंप शामिल हैं, जिसमें एक एलईडी लाइट बार जुड़े होने की संभावना है। पिछले टीज़र में एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप के लिए होरीजेंटल ब्लॉक्स के साथ एक वाइड डीआरएल देखने को मिले थे।

Popular posts from this blog

Year Ender 2023: YouTube से जुड़ा ये सवाल किया गया सबसे ज्यादा Google, इन्फ्लूएंसर हैं तो जान लीजिए

koffee with karan 8: नए प्रोमो में अजय-रोहित ने चुराई लाइमलाइट,रणवीर सिंह के लिए कही ये बात

Google Most Search in 2023 : गूगल पर इस साल किन चीजों को किया गया सबसे ज्यादा सर्च, यहां जानिए