TVS Apache RTX: टीवीएस जल्द ला सकती है अपनी पहली एडवेंचर बाइक, ट्रेडमार्क कराया नाम
- Get link
- X
- Other Apps
India News (इंडिया न्यूज़), TVS Apache RTX, नई दिल्ली: टीवीएस मोटर जल्द एडवेंचर बाइक सेगमेंट में एंट्री करने की तैयारी कर रही है। भारतीय टू-व्हीलर कंपनी अपनी पहली एडवेंचर बाइक पर काम कर रही है। फिलहाल भारत में हीरो एक्सपल्स, होंडा CB200X, रॉयल एनफील्ड हिमालयन और स्क्रैम, सुजुकी V-Strom SX 250, बीएमडब्लू G 310 GS, केटीएम Adventure जैसी एडवेंचर बाइक्स उपलब्ध हैं।
कंपनी ने ट्रेडमार्क कराया नाम
टीवीएस मोटर ने अभी तक ADV यानी एडवेंचर बाइक सेगमेंट में एंट्री नहीं की है। हालांकि कंपनी ने TVS Apache RTX नाम ट्रे़डमार्क कराया है। इसमें X का मतलब एडवेंचर या क्रॉसओवर-टाइप मोटरसाइकिल हो सकता है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि 200cc और 310cc में से कौन सा वर्जन पहले लॉन्च होगा।
अपाचे नाम का फायदा
भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में अपाचे का जबरदस्त क्रेज है। टीवीएस भी इस पहचान को और अधिक मजबूत करना चाहती है। कंपनी अपाचे के नाम से कई तरह की बाइक पेश कर चुकी है। इनमें स्ट्रीट नेकेड बाइक के लिए Apache RTR है। वहीं फेयर्ड मोटरसाइकिल के लिए Apache RR नाम का इस्तेमाल किया गया।
मिल सकता है 313cc इंजन
टीवीएस अभी तक एडवेंचर बाइक की बिक्री नहीं करती है। हालांकि कंपनी पार्टनरशिप के साथ बीएमडब्लू के लिए 313cc की BMW G 310 R एडवेंचर बाइक बनाती है। टीवीएस अपनी अपकमिंग अपाचे आरटीएक्स में भी 313cc सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। इसके अलावा कंपनी इस बाइक को 200cc इंजन के साथ भी पेश कर सकती है।
For More Information
Website👉 https://indianews.in/
Youtube👉https://youtube.com/@IndiaNewsoffc
यह भी पढ़ें-
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment