AI : क्या कैंसर के इलाज में AI सिद्ध होगा ब्रह्मास्त्र, माइक्रोसॉफ्ट ने Paige के साथ मिलाया हाथ
- Get link
- X
- Other Apps
India News (इंडिया न्यूज़) AI : कैंसर का इलाज करने के लिए अब AI का सहारा लिया जाएगा। टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने इस अनूठे कार्य के लिए Paige के साथ हाथ मिला लिया है। बता दें कि, Paige विश्व की सबसे बड़ी डिजिटल पैथोलॉजी कंपनी है। माइक्रोसॉफ्ट और Paige साथ मिलकर अब तक का सबसे बड़ा एआई मॉडल तैयार करेंगे।
कैसे करेगा काम AI मॉडल
इस एआई मॉडल को ऐसे तैयार किया जाएगा कि यह कैंसर की सूक्ष्म जटिलताओं को पहचानने में सक्षम होगा। रिपोर्टस के अनुसार यह कम्प्यूटेशनल बायोमार्कर के रूप में काम करेगा। यह एआई मॉडल की सहायता से सामान्य और दुर्लभ कैंसर का पहचान किया जाएगा जिसका इलाज वर्तमान में असंभव लगता है।
माइक्रोसॉफ्ट के उपाध्यक्ष ने कहा
माइक्रोसॉफ्ट हेल्थ फ्यूचर्स के उपाध्यक्ष डेसनी टैन ने कहा, ‘हम नए एआई मॉडल बना रहे हैं जो कैंसर की प्रकृति को समझने में अभूतपूर्व योगदान देंगा। एआई की ताकत को समझना जीवन को बेहतर बनाने के लिए और स्वास्थ्य सेवा को आगे बढ़ाने के लिए बहुत जरूरी है।
Paige ने फाउंडेशन मॉडल बनाया
एआई पर काम कर रही कंपनी Paige ने एक अरब से अधिक छवियों का इस्तेमाल कर पहला फाउंडेशन मॉडल को तैयार किया है। भविष्य में होने वाले मॉडल पर Paige चार अरब डिजिटल माइक्रोस्कॉपी स्लाइड का उपयोग करेगी।
For More Information
Website👉 https://indianews.in/
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment